पर्यावरणीय सुरक्षा मंत्रालय द्वारा स्थानीय क्षेत्रों में भेजे गए 10 निरीक्षण दलों को ये अनियमितताएं दिखाई दीं।
इन अनियमितताओं में उत्पादन के लिए मंजूरी नहीं लेना शामिल है। निरीक्षण दलों ने जांच के लिए और स्थिति में जल्द से जल्द सुधार के लिए स्थानीय सरकारों और संबद्ध कंपनियों को आहूत किया।बीजिंग के पर्यावरणीय प्रशासन ने सोमवार को कहा कि शहर में भारी वायु प्रदूषण की वजह से अगले तीन दिनों तक नारंगी अलर्ट को बरकरार रखा है।बीजिग नगरपालिका पर्यावरणीय सुरक्षा ब्यूरो के मुताबिक, यह अलर्ट वास्तव में शुक्रवार से रविवार तक जारी रहा लेकिन इसे बुधवार मध्य रात्रि तक नहीं हटाया गया।चीन के कुल 25 शहरों में रविवार को वायुमंडल में प्रदूषक तत्वों की वजह से रेड अलर्ट जारी किया गया।--आईएएनएस
|
Comments: