बलिया, 2 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में नगरा थाना क्षेत्र के सोनापाली गांव में रविवार को दो महिलओं को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर बाइक गिरने से उसमें सवार एक युवक और एक महिला की मौत हो गई है। यह जानकारी एसपी ने सोमवार को दी। पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि सोनापाली गांव में घने कोहरे की वजह से ²श्यता कम थी, इसी बीच सड़क पार कर रहीं दो महिलाओं को टक्कर मारने के बाद एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे मोटरसाइकिल में सवार युवक राजेश पांडेय (35) और महिला निर्मला (45) की मौके पर ही मौत हो गई है।
एसपी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है और बाइक की टक्कर से घायल हुईं दोनों महिलओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।--आईएएनएस
|
Comments: