शेंजझेन, 2 जनवरी (आईएएनएस)| स्विट्जरलैंड की खिलाड़ी टीमिया बासिंज्की ने सोमवार को महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) के टूर्नामेंट शेनझेन ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने इसकी वजह पेट के बाएं हिस्से में दर्द बताया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, टूर्नामेंट की आयोजन समिति ने कहा है कि बासिंज्की ने पेट में दर्द की समस्या के चलते टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का फैसला किया है।विश्व की मौजूदा 15वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को इस टूर्नामेंट में इस साल चौथी वरीयता मिली थी। उनका पहले दौर में मुकाबला इटली की कैमिला जॉर्जी से होने की संभावना थी।बासिंज्की ने कहा, "मैं नाम वापस लेने से काफी दुखी हूं। मैं शेनझेन ओपन में खेलने को लेकर पूरी तरह से तैयार और खुश थी क्योंकि इस टूर्नामेंट से जुड़ी मेरी खूबसूरत यादें हैं।"उन्होंने कहा, "लेकिन स्वास्थ्य समस्या के चलते और साल की शुरुआत को देखते हुए आपको समझदारी से काम लेना पड़ता है, इसीलिए मैंने अपना नाम वापस लिया।"रोमानिया की एना बोग्डान शेनझेन ओपन में बासिंज्की का स्थान लेंगी।--आईएएनएस
|
Comments: