लखनऊ, 2 जनवरी (आईएएनएस)| गुजरात के विधायक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) और विपक्षी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर सोमवार को तीखे हमले किए। यहां के रमाबाई अंबेडकर मैदान में पार्टी की परिवर्तन महारैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी से युवा, गरीब, दलित सभी को फायदा होगा।
शाह ने कहा कि आजकल यूपी में रोज लोगों के सामने नए-नए नाटक सामने आ रहे हैं। ये ध्यान बंटाने के अलावा कुछ और नहीं है। 60 साल में गरीब माताओं की झोपड़ी से धुआं हटाने का काम किसी ने किया क्या?उन्होंने कहा कि चाचा मुख्यमंत्री बने या भतीजा, यह मुद्दा नहीं है। युवाओं को रोजगार मिल रहा है या नहीं, यह मुद्दा है।शाह ने कहा, "चाचा-भतीजा कमीशन को लेकर लड़ते रहे, और गरीब किसानों का हित भूल गए। सपा को डर है कि अगर योजनाएं गरीबों तक पहुंचीं, तो मोदीजी की लोकप्रियता बढ़ जाएगी।"उन्होंने कहा कि वास्तव में यूपी में सपा सरकार का ट्रांसफार्मर जल चुका है, वह यूपी में केंद्र सरकार के विकास की बिजली को नहीं पहुंचा पाता है।शाह ने कहा कि यह चाचा-भतीजा और बुआ यूपी का भला कभी नहीं कर सकते, सिर्फ मोदी ही यूपी का भला कर सकते हैं।उन्होंने कहा, "हमने भाजपा शासित राज्यों में परिवर्तन करके दिखाया, हमने 10 प्रदेशों की स्थिति बदलकर दिखाई है। अगर आपका कोई रिश्तेदार बीजेपी शासित प्रदेश में रहता है तो फोन कर के पूछिए कि वहां 24 घंटे बिजली आती है या नहीं।"अमित शाह ने कहा कि सबसे ज्यादा मेहनतकश किसान अगर कहीं है तो यूपी में है, सबसे तेज युवा कहीं है तो वह है यूपी में है, लेकिन यूपी का विकास नहीं हो पाया, क्योंकि यहां सपा, बसपा, बसपा-सपा की सरकार ने लूटा। उन्होंने कहा कि केंद्र में अगर बहुमत की सरकार है तो यूपी की बदौलत, क्योंकि मोदी जी 'यूपी वाले' हैं।शाह ने कहा कि यहां महिलाएं महफूज नहीं है। जमीन पर गुंडे कब्जा कर रहे हैं और एफआईआर दर्ज नहीं होती है। आप भाजपा की सरकार बनाएं, एक हफ्ते के भीतर सारे गुंडे या तो जमीन छोड़ देंगे या फिर प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे।उन्होंने भाजपा की पिछली कल्याण सिंह और राजनाथ सरकार में भी किसी तरह की गुंडागर्दी नहीं होने का दावा किया।--आईएएनएस
|
Comments: