मुंबई, 2 जनवरी (आईएएनएस)| साल 2017 में अभिनेता राजकुमार राव की झोली में 'बरेली की बर्फी' से लेकर 'न्यूटन' और 'ओमर्ता' जैसी फिल्में हैं। अभिनेता का कहना है कि वह दुनिया भर के प्रशंसकों को अपनी फिल्में दिखाने के लिए उत्सुक हैं। राजकुमार ने ट्वीट किया, "नया साल शुभ होने की उम्मीद। 'ओमर्ता', 'न्यूटन', 'ट्रैप्ड', 'बरेली की बर्फी', '5 वेडिंग्स', 'बहन होगी तेरी' । मां और भगवान को धन्यवाद। आप सबको दिखाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता। "
उत्तर भारतीय शहर बरेली की पृष्ठभूमि पर आधारित अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म 'बरेली की बर्फी ' रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसमें आयुष्मान खुराना और कीर्ति सैनन भी हैं।हंसल मेहता की फिल्म 'ओमर्ता' में वह वास्तविक जीवन पर आधारित किरदार निभा रहे हैं। इसमें वह आतंकवादी के रूप में नजर आएंगे।अमित मासुरकार की ब्लैक कॉमेडी फिल्म में वह ऐसे शख्स की भूमिका में हैं जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बिजनेस स्थापित करता है।उनकी अन्य फिल्मों के बारे में अभी ज्यादा खुलासा नहीं हो पाया है।--आईएएनएस
|
Comments: