समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सीआरसी का कहना है कि सोमवार से रेलगाड़ियों के 95.8 लाख चक्कर लगने की संभावना है।
सीआरसी के मुताबिक, रविवार को रेलगाड़ियों ने लगभग 74.5 लाख चक्कर लगाए। इसमें सालाना आधार पर 11.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।अवकाश के दौरान देश के प्रमुख शहरों में यातायात अधिक रहा है।गौरतलब है कि रविवार को बीजिंग से लगभग 786,000 यात्री रवाना हुए जिसमें सालाना आधार पर 18.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।शंघाई से 16.1 लाख से अधिक लोग रवाना हुए जिसमें सालाना आधार पर 18.1 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि गुइझू से 11 लाख लोग रवाना हुए।--आईएएनएस
|
Comments: