मुंबई, 2 जनवरी (आईएएनएस)| जाने-माने गायक अदनान सामी का कहना है कि वह इस्तांबुल के नाइट क्लब में हुए आंतकी हमले से स्तब्ध व दुखी हैं। सामी ने ट्वीट किया, "तुर्की के इस्तांबुल में भयानक हमले से दुखी और स्तब्ध हूं। मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं..। आतंकवाद को रोको।"
एक बंदूकधारी ने तुर्की के नाइटक्लब में शनिवार देर रात नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 39 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। हमले में दो भारतीयोंे की भी मौत हो गई। गुजरात की डिजाइनर खुशी और फिल्म 'रोअर' के निर्माता आबिस रिजवी इस हमले का शिकार हो गए।--आईएएनएस
|
Comments: