एएमआईएसओएम के प्रवक्ता जो किबेट ने घटना की पुष्टि की लेकिन हताहतों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शुरुआती विस्फोट हैलेन सैन्यअड्डे को निशाना बनाकर किया गया जबकि दूसरा विस्फोट अदन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के बगल में एक होटल के बाहर हुआ।किबेट का कहना है कि दोनों स्थानों से गोलीबारी की भी आवाजें सुनी गईं।--आईएएनएस
|
Comments: