मुंबई, 2 जनवरी (आईएएनएस)| गांवों में पानी संचय को बढ़ाने देने के लिए आमिर खान और किरण राव के पानी फाउंडेशन ने सत्यमेव जयते वॉटर कप के दूसरे संस्करण का ऐलान किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन आठ अप्रैल से 22 मई के दौरान किया जाएगा। बीते साल हुए पहले संस्करण में 1,368 करोड़ लीटर पानी तीन तहसीलों में संरक्षित किया गया था।
वॉटर कप प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी तहसीलों के नाम संवाददाता सम्मेलन में घोषित किए जाएंगे जिसका आयोजन सहयाद्री गेस्ट हाउस में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री देंवेंद्र फडणवीस सहित आमिर खान और किरण राव भी मौजूद होंगी।इसके अलावा पानी फाउंडेशन के सीईओ सत्यजीत भटकल और फिल्म जगत से जुड़ी कई हस्तियां शामिल होंगी।प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले गांव को 50 लाख रुपये, दूसरे को 30 लाख रुपये और तीसरे आने वाले गांव को 20 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही अपने-अपने तहसील के सर्वश्रेष्ठ गांव को 10.10 लाख रुपये की इनामी राशि दी जाएगी।इन चुनिंदा 30 तहसीलों का हर गांव इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। इसमें गांव स्वयं हिस्सा ले सकते हैं और 31 जनवरी 2017 तक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करा सकते हैं।--आईएएनएस
|
Comments: