लंदन, 2 जनवरी (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर क्लब चेल्सी के स्ट्राइकर डिएगो कोस्टा ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि वह इस साल ग्रीष्मकालीन स्थानांतरण सत्र के दौरान क्लब छोड़ना चाहते हैं। कोस्टा के साथ चेल्सी ने 2014 में 3.2 करोड़ पाउंड में करार किया था और ऐसा माना जा रहा है कि वह अपने पिछले क्लब स्पेन के एटलेटिको मेड्रिड लौट सकते हैं।
ब्राजील में जन्मे स्पेन के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कोस्टा ने प्रीमियर लीग में चेल्सी के के लिए 14 गोल दागे हैं।बीबीसी को दिए अपने एक बयान में 28 वर्षीय कोस्टा ने कहा, "क्या मैं जाना चाहता हूं। हां, मैं जाना चाहता हूं और जाने की तैयारी में ही हूं। मेरा यह स्थानांतरण चेल्सी के कारण नहीं है।"कोस्टा ने कहा, "मैं पारिवारिक कारणों से कुछ चीजें बदलना चाहता हूं। मैं जानता हूं कि मुझे बहुत सुधार करना है, क्योंकि प्रीमियर लीग में कोई माफी नहीं होती।"चेल्सी के साथ खेलते हुए अपने पहले सत्र में कोस्टा ने 20 गोल दागे हैं।--आईएएनएस
|
Comments: