लॉस एंजिलिस, 2 जनवरी (आईएएनएस)| टीवी पर्सनेलिटी लौरेन कॉनराड ने घोषणा की है कि वे पति विलियम टेल से अपने बच्चे की उम्मीद कर रही हैं।
एशशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक कॉनराड ने यह खबर 1 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपने सोनोग्राम की तस्वीरों के साथ प्रकाशित की।कॉनराड ने तस्वीर के साथ लिखा, "नववर्ष की शुभकामनाएं! मुझे लग रहा है कि 2017 अब तक का सबसे बेहतरीन साल होगा।"कॉनराड ने पूर्व कॉरपोरेट गिटारवादक से 2014 में शादी की थी।शादी के बाद उन्होंने कहा कि अभी उन्हें बच्चा पैदा करने की जल्दी नहीं है। वे परिवार बढ़ाने से पहले अपने कैरियर और हनीमून के दौर का आनंद उठाना चाहती हैं।--आईएएनएस
|
Comments: