नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)| हाल ही में संपन्न हुए देश के लोकप्रिय फुटबाल लीग टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की तीसरे संस्करण के फाइनल मैच ने दर्शकों के मामले में फीफा विश्व कप-2014 के फाइनल मैच, यूरो-2016 के फाइनल मैच, यहां तक कि आईपीएल-9 के फाइनल मैच का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। कोच्चि में एटलेटिको दे कोलकाता और केरला ब्लास्टर्स के बीच हुए आईएसएल-3 के फाइनल मैच को देखने जहां स्टेडियम में 54,000 दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा, वहीं टीवी पर इस मैच को कुल 4.1 करोड़ लोगों ने देखा। यह आईएसएल के दूसरे संस्करण के फाइनल मैच के दर्शकों से 41 फीसदी अधिक रहा।
आईएसएल के तीसरे संस्करण को टेलीविजन पर कुल 21.6 करोड़ लोगों ने देखा, जबकि दूसरे संस्करण में इसे 20.7 करोड़ लोगों ने देखा था।इस सीजन की सबसे बड़ी उपलब्धि आईएसएल की ग्रामीण भारत में लोकप्रियता में इजाफा रहा। ग्रामीण भारत में इसे 10.1 करोड़ लोगों ने देखा।आईएसएल के तीसरे संस्करण को इस कदर लोकप्रियता दिलाने में केरल के अति उत्साहित दर्शकों का सर्वाधिक योगदान रहा।फुटबाल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने आईएसएल-3 को मिली अपार लोकप्रियता पर कहा, "यह लीग को प्रशंसकों द्वारा मिल रहे समर्थन को दर्शाता है। साथ ही यह इस बात को बताता है कि फुटबाल भारत में किस तेजी से बढ़ रहा है।"--आईएएनएस
|
Comments: