नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)| चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने वनप्लस 3 और वनप्लस 3टी डिवाइस के लिए सोमवार को एंड्रायड नूगा अपडेट जारी करने की घोषणा की।
इस अपडेट से नोटिफिकेशन डिजायन, नया सेटिंग मेनू डिजाय, मल्टी-विंडो व्यू, नोटिफिकेशन डाइरेक्ट रिप्लाई और कस्टम डॉट्स पर इंच समर्थन जारी किए जाएंगे।स्मार्टफोन कंपनी ने एक बयान में कहा, "हम कोशिश कर रहे हैं कि सभी डिवाइसों तक जल्द से जल्द यह अपडेट पहुंचे।"वनप्लस 3 की कीमत 27,999 रुपये है यह 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और एमोलेड कैपेसिटिव टचस्क्रीन व फुल एचडी रेजोल्यूशन से लैस है।वनप्लस 3टी के 65 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है।--आईएएनएस
|
Comments: