नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)| दोपहिया वाहन निर्माता इंडिया यामाहा मोटर प्रा. लिमिटेड ने 2016 में घरेलू बिक्री (नेपाल सहित) में 32 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। कम्पनी ने 2016 में 7.86 लाख वाहन बेचे, जबकि 2015 में 5.94 लाख वाहन बेचे थे। कंपनी ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि यामाहा ने साल 2016 में बाइक और स्कूटर श्रेणी में तीन नए उत्पाद उतारे। अप्रैल 2016 में सुपरबाइक एमटी-09 एवं कम्यूटर बाइक सैल्यूटो आरएक्स को लांच किया। इसके बाद अप्रैल में कंपनी ने स्कूटर सिगनस रे-जैड आर भारतीय बाजार में उतारा। साथ ही साल 2015 में लांच किए गए स्टाइलिश स्कूटर यामाहा फैसिनो तथा सिगनस एल्फा स्कूटर के नए संस्करण 2016 में पेश किए, जिनमें डिस्क ब्रेक वेरिएन्ट को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली।
यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्रा. लिमिटेड के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) रॉय कुरियन ने कहा, "साल 2016 यामाहा के लिए ऐतिहासिक साल रहा। एक कम्पनी के रूप में यामाहा ने सभी पहलुओं से शानदार प्रदर्शन किया है और साल भर बिक्री में लगातार वृद्धि के रुझानों को बरकरार रखा है। इस साल यामाहा ने लगातार दो महीनों (सितम्बर और अक्टूबर) में एक लाख वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार किया। नए साल में हमें विकास की अपार सम्भावनाएं दिखाई दे रहीं हैं, क्योंकि यामाहा नए एवं शानदार मॉडलों के साथ अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करती रहेगी तथा देश में अपनी नेटवर्क विस्तार योजनाओं पर भी ध्यान केन्द्रित करेगी। यामाहा ने 2017 में 10 लाख वाहनों की बिक्री का लक्ष्य तय किया है।"-- आईएएनएस
|
Comments: