इंदौर, 2 जनवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी गजेंद्र देशमुख को एक निजी विद्यालय की प्राचार्य से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूत्रों के अनुसार, निजी विद्यालय की प्राचार्य विनीता वर्मा ने नोडल अधिकारी देशमुख द्वारा पांच हजार रुपये मांगे जाने की शिकायत की थी। इस शिकायत के आधार पर लोकायुक्त की टीम ने सोमवार को देशमुख को विनीता वर्मा से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
नोडल अधिकारी ने विद्यालय प्राचार्य से विद्यालय में शिक्षा के अधिकार के तहत नि:शुल्क पढ़ने वाले छात्रों के निरीक्षण फॉर्म के प्रमाणीकरण पर हस्ताक्षर के एवज में नोडल अधिकारी देशमुख ने रिश्वत मांगी थी। प्रधानमंत्री नोट चाहे कितनी ही बार क्यों न बदल दें, बेईमानों का ईमान नहीं बदल सकते।--आईएएनएस
|
Comments: