नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)| प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यू) के दूसरे संस्करण में दूसरे दिन मंगलवार को लीग में पहली बार उतर रही जयपुर निंजास का सामना मजबूत पंजाब से होगा। जयपुर टीम की कोशिश इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेली जा रही इस लीग के अपने पहले मैच में पंजाब जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत के साथ आगाज करने की होगी।
पिछले संस्करण में मुंबई को विजेता बनाने वाले कोच महावीर प्रसाद इस साल जयपुर के कोच हैं। उन्हें उम्मीद है कि टीम जीत के साथ पीडब्ल्यूएल में अपने अभियान का आगाज करेगी।मैच से पूर्व उन्होंने कहा, "हमारी टीम युवा है और जोश से भरपूर। हमारी तैयारियां भी बहुत अच्छी हैं, जिसके चलते मुझे पूरी उम्मीद है कि पंजाब के साथ होने वाले इस कड़े मुकाबले में हम उनको पटखनी देंगे। मेरी संभावना है कि 4-3 से हम मुकाबला जीतेंगे। हमारी स्थिति ज्यादा बेहतर है।"जयपुर की टीम में फोगाट परिवार की सबसे युवा महिला पहलवान रितू फोगाट 48 किलोग्राम भारवर्ग में खिताब की दावेदारी पेश करेंगी। रितू इस लीग की सबसे महंगी महिला पहलवान हैं।रितु के अलावा, जयपुर की टीम ने में रियो ओलंपिक में 75 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक विजेता स्वीडन की जेनी फ्रैंसन, 53 किलोग्राम भारवर्ग में वेनेजुएला की बेटजाबेथ आग्र्युएलो जैसी दिग्गज खिलाड़ी भी हैं।इनके अलावा पूजा ढांडा, राहुल मान, उत्कर्ष काले व कुमार विक्रम जैसे प्रतिभावान भारतीय पहलवान टीम की तरफ से चुनौती पेश करेंगे।--आईएएनएस
|
Comments: