पटना साहिब जाने के लिए 3 जनवरी की सुबह 9 बजे पर्यटन भवन से 15 बसों को कारागार मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये बसें 6 जनवरी को वापस आएंगी।
इस यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पेयजल, चिकित्सा व रहने का आदि की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। इस यात्रा में जाने के लिए श्रद्धालु इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं : 7607188882, 9792127127 व 09779702727।--आईएएनएस
|
Comments: