नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को प्रोफेसर डेविड आर. सिम्लिह को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया। सिम्लिह मेघालय से है और यूपीएससी के सदस्य रहे हैं।
एक बयान में कहा गया, "राष्ट्रपति ने संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद के कर्तव्यों के निर्वहन के लिए सिम्लिह की नियुक्ति की है।"सिम्लिह (63) चार जनवरी को कार्यभार ग्रहण करेंगे और 21 जनवरी, 2018 को सेवानिवृत्त होंगे।--आईएएनएस
|
Comments: