एक स्थानीय सुरक्षा सूत्र ने बताया कि हमले स्थानीय समयानुसार सात बजे के आसपास हुए। सेना की वर्दी और आत्मघाती जैकेट पहने पांच आतंकवादी एक वाहन से आए और उन्होंने नजफ से 70 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में स्थित अल-कादशिया शहर के प्रवेश द्वार के पास एक चौकी पर हमला कर दिया।
वाहन घुसने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया, लेकिन सुरक्षा बलों ने इन्हें रोकने की पूरी कोशिश की और दोनों के बीच भीषण लड़ाई हुई जिसमें तीन आत्मघाती हमालवरों को मार गिराया गया और उनके वाहन को भी नष्ट कर दिया गया।नजफ प्रांत के गर्वनर लुए अल-यासिरी ने अपने संक्षिप्त बयान में कहा कि अल-कादशिया शहर में सुरक्षा स्थिति नियंत्रण में हैं और सुरक्षा बलों ने सभी आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया है।--आईएएनएस
|
Comments: