शेनझेन (चीन), 2 जनवरी (आईएएनएस)| विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने शेनझेन ओपन के पहले दौर में संघर्षपूर्ण जीत हासिल करते हुए दूसरे दौर में कदम रखा है। टूर्नामेंट की दूसरी वरीय हालेप ने पहले दौर के मुकाबले में विश्व की पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त येलेना यांकोविच को 6-1, 3-6, 6-3 से मात दी।
यांकोविच चोटों के चलते बीते वर्ष अधिकांश समय कोर्ट से दूर ही रहीं, लेकिन उन्होंने पिछले कुछ साल में चीन में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह पिछली बार ग्वांगझोउ टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं।हालेप का दूसरे दौर में मुकाबला पेंग शुवाई या कैटरीना सिनियाकोवा में से किसी एक से होगा। हालेप ने अपने करियर में 14 महिला एकल खिताब जीते हैं।--आईएएनएस
|
Comments: