ब्रासीलिया, 2 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन ने रविवार को लंदन के लिए पहली मालवाहक रेलगाड़ी शुरू की। इस मालवाहक रेलगाड़ी में मुख्य रूप से घरेलू सामान, कपड़े, बैग और सूटकेश होंगे। यह रेलगाड़ी झेजियांग प्रांत के यीवु वेस्ट रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और ब्रिटेन पहुंचने के लिए लगभग 18 दिनों का सफर तय करेगी।
इस दौरान यह 12,000 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करेगी। यीवु को छोटी कमोडिटीज का उत्पादित करने के लिए जाना जाता है।यह रेलगाड़ी कजाकिस्तान, रूस, बेलारूस, पोलैंड, जर्मनी, बेल्जियम और फ्रांस होते हुए लंदन पहुंचेगी। लंदन यूरोप का 15वां शहर है जो चीन, यूरोप मालवाहक रेलगाड़ी सेवा से जुड़ा है।--आईएएनएस
|
Comments: