बीजिंग, 2 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। बीजिंग ने वायु प्रदूषण के खराब स्तर को देखते हुए सोमवार को नए सिरे से नारंगी चेतावनी जारी किया जो गुरुवार तक जारी रहेगा।
चीन की राजधानी उत्तर से चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण नीले आसमान और कम प्रदूषित धुंध से ढका हुआ है, लेकिन पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार को धुंध का स्तर काफी बढ़ जाएगा।चार स्तरीय रंग चेतावनी प्रणाली में नारंगी चेतावनी दूसरी सबसे बड़ी चेतावनी है जो इससे पहले 30 दिसंबर से एक जनवरी तक के लिए घोषित हुई थी, लेकिन अब इसकी समय सीमा बढ़ाकर बुधवार आधी रात तक कर दी गई है।रविवार को घना धुंध छाए होने के कारण पूर्वोत्तर चीन में 309 उड़ानें रद्द करनी पड़ी।राजधानी बीजिंग में भी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 126 उड़ानें रद्द हो गई।रविवार को 2.5 पीएम प्रति घन मीटर के हिसाब से 500 माइक्रोग्राम से भी अधिक प्रदूषण बीजिंग में दर्ज हुआ। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित प्रदूषण के खतरनाक स्तर से भी 50 गुना ज्यादा है।साल 2017 में कुल 24 चीनी शहरों में प्रदूषण के सबसे ज्यादा खराब स्तर के मद्देनजर लाल चेतावनी जारी की गई है जबकि बीजिंग और तियानजिन में नारंगी चेतावनी जारी की गई। चेतावनी के कारण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही और कुछ कारखानों में उत्पादन बंद कर दिया गया है।--आईएएनएस
|
|
Comments: