नगरपालिका सरकार ने धुंध के बीच नारंगी रंग का अलर्ट जारी किया। नारंगी अलर्ट से तात्पर्य है कि वायु में मौजूद भारी प्रदूषक पीएम2.5 के कण 150 से अधिक है।
हवाईअड्डे के मुताबिक, इस दौरान कुल 309 उड़ान सेवाएं रद्द हुई हैं। इनमें से 15 को अन्य हवाईअड्डों पर उतारना पड़ा।हवाईअड्डों पर फंसे हुए यात्रियों की देखभाल के लिए आपातकाल योजनाएं सक्रिय की गई हैं। शहर के परिवहन प्रशासन के मुताबिक, शहर में सभी राजमार्गो को बंद कर दिया गया है।स्थानीय प्रशासन ने पांच जनवरी तक धुंध जारी रहने का अनुमान जताया है।--आईएएनएस
|
Comments: