शेनझेन (चीन), 2 जनवरी (आईएएनएस)| ब्रिटेन की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी योहान्ना कोंटा ने नए साल का आगाज जीत के साथ किया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, योहान्ना ने शेनझेन ओपन में खेले गए पहले दौर के मुकाबले में कागा बुयुकाये को 6-2, 6-0 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
मैच के बाद कोंटा कहा, "मैं जीत के साथ नए साल की शुरुआत कर काफी खुश हूं। शेनझेन में बिताए जा रहे समय का आनंद भी ले रही हूं।"कोंटा ने विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर रहते हुए साल की शुरुआत की है। शेनझेन ओपन के दूसरे दौर में ब्रिटिश खिलाड़ी का मुकाबला अमेरिका की वानिया किंग से होगा।जो डूरी के बाद विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर रहते हुए अपने सत्र की शुरुआत करने वाली कोंटा पहली ब्रिटिश महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। इससे पहले 1983 में डूरी ने यह उपलब्धि हासिल की थी।--आईएएनएस
|
Comments: