लंदन, 2 जनवरी (आईएएनएस)| भारत व इंग्लैंड के बीच इस माह खेली जाने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाज जोए रूट टीम के साथ नहीं आ सकेंगे। उनके पहले बच्चे का जन्म होने वाला है, इसलिए वह स्वदेश में रुकेंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड की टीम गुरुवार को भारत रवाना हो रही है। रूट की साथी कैरी इस माह अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। रूट अपने बच्चे के जन्म से पहले इंग्लैंड की एकदिवसीय टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 15 से 22 जनवरी तक खेली जाएगी। इसमें पहला मैच 15 जनवरी को पुणे में, दूसरा मैच 19 जनवरी को कटक और तीसरा मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा।हाल ही में भारत के साथ खेली गई पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड के 26 वर्षीय खिलाड़ी रूट ने 491 रन बनाए थे। भारत ने इस श्रृंखला को 4-0 से अपने नाम किया था।रूट का एकदिवसीय मैचों में इंग्लैंड की तरफ से दूसरा सर्वश्रेष्ठ औसत है।--आईएएनएस
|
Comments: