चेन्नई, 2 जनवरी (आईएएनएस)| अभिनेता और फिल्मकार कमल हासन इस महीने से आगामी त्रिभाषीय कॉमेडी फिल्म 'शाबाश नायडू' की शूटिंग फिर शुरू करेंगे। पैर में चोट लगने के कारण वह करीब छह महीने से फिल्म की शूटिंग नहीं कर पा रहे थे। हासन जुलाई 2016 में चेन्नई स्थित अपने कार्यालय की सीढ़ियों से गिर गए थे, जिसके कारण उनके पैर की हड्डी टूट गई थी।
फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "जनवरी के तीसरे सप्ताह से वह फिर से शूटिंग शूरू करने के बारे में सोच रहे हैं। वह लंदन से अपनी चिकित्सा जांच कराकर हाल ही में लौटे हैं। वह शूटिंग शुरू करने के लिए फिट हैं। फिल्म की अगली शूटिंग हैदराबाद में होगी।"'शाबाश नायडू' एकसाथ तीन भाषाओं - तमिल, तेलुगू और हिंदी में बन रही है।फिल्म में राम्या कृष्णन, श्रुति हासन और ब्रह्मनंदम भी हैं।--आईएएनएस
|
Comments: