चेन्नई, 2 जनवरी (आईएएनएस)| नोटबंदी के बावजूद निर्माता अल्लू अरविंद अपनी हालिया तमिल फिल्म 'ध्रुव' के बॉक्स ऑफिस पर कामयाब होने से बेहद खुश हैं। फिल्म में अभिनेता राम चरन हैं। अरविंद ने अपने बयान में कहा, "फिल्म 'ध्रुव' बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली राम चरन के करियर की दूसरी फिल्म और सबसे ज्यादा सफल तेलुगू फिल्मों में से एक है। मुझे इस फिल्म की सफलता पर गर्व है, क्योंकि यह नोटबंदी के कारण हुई नकदी की समस्या के बावजूद दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब रही।"
तीन हिट फिल्में देकर अरविंद के होम प्रेडक्शन गीता आर्ट्स के लिए 2016 बेहद शानदार रहा।निर्माता ने कहा कि उनके बेटे अल्लू सिरीश की फिल्म 'श्रीरास्तु शुभमस्तु' की सफलता के बाद उनकी (अरविंद) पहली रिलीज 'सराइनोडु' तेलुगू फिल्म उद्योग की सबसे सफल फिल्मों में शुमार की गई।पिछले साल अरविंद की कन्नड़ फिल्म 'सुदारंगा जाना' भी सफल हुई।--आईएएनएस
|
Comments: