लॉस एंजेलिस, 2 जनवरी (आईएएनएस)| गायिका जेनिफर लोपेज और रैपर ड्रेक एक बार फिर साथ हो गए हैं। उनके मित्रों का कहना है कि यह जोड़ी सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए साथ नहीं है। इस जोड़ी ने अलगाव की खबरों के बीच अपनी सेल्फी से एक बार फिर सनसनी पैदा कर दी है, लेकिन कुछ लोगों को इनके रिश्ते पर अब भी संदेह है। कुछ लोगों का मानना है कि यह जोड़ी आने वाले समय में साथ काम करने या या किसी रियलिटी शो के इरादे से साथ आई है।
मिरर डॉट को डॉट यूके के अनुसार, कई सूत्रों के मुताबिक, यह जोड़ा एक बार फिर एक हो गया है, इसमें कोई छलावा नहीं है।वहीं, कुछ का कहना है कि लोपेज अपने पूर्व प्रेमी कैस्पर स्मार्ट के साथ हो जाएंगी। उनका कहना है, "मुझे लगता है कि वह और कैस्पर फिर से एक हो जाएंगे। वह एक बहुत ही समझदार शख्स हैं और वह इस बात को जानती हैं।"हालांकि एक अन्य सूत्र ने वेबसाइट को बताया कि वे कभी फिर साथ नहीं आएंगे।--आईएएनएस
|
Comments: