सिडनी, 2 जनवरी (आईएएनएस)| सिडनी में एक संगीत समारोह में मादक पदार्थो के प्रयोग और वितरण के आरोप में 200 से भी ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एफे न्यूज ने पुलिस के हवाले से बताया कि नववर्ष के मौके पर रविवार को फील्ड डे फेस्टिवल में गिरफ्तार किए गए लोगों में 24 वर्षीय एक महिला भी शामिल है, जिसे नशीली दवा की 130 गोलियों और 1,443 डॉलर नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया।
एक दशक से भी ज्यादा समय से सिडनी के डोमेन पार्क में नववर्ष का उत्सव मनाया जाता है। समारोह में कई स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय हिप-हॉप, इलैक्ट्रॉनिक, इंडी और हाउस संगीत के कलाकार प्रस्तुति देते हैं और इसमें करीब 30,000 दर्शक हिस्सा लेते हैं।--आईएएनएस
|
Comments: