शिमला, 2 जनवरी (आईएएनएस)| शिमला के पास कुफरी और नरकंडा में पिछले 24 घंटों से हल्की बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते यहां के टूरिस्ट रिजॉर्ट्स में पर्यटकों का जमावड़ा लग रहा है। राजधानी शिमला में एक दिन पहले बादल छाए रहे और सोमवार सुबह धूप खिली रही।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि शिमला का न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।शिमला के नजदीकी पर्यटन स्थलों कुफरी, फागु और नरकंडा में हल्की बर्फबारी हुई।शिमला के खंडराला और थियोग में क्रमश: 10 सेंटीमीटर और 2.5 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई।अधिकारी ने कहा, "लाहौल और स्पीति, चंबा, मंडी, कुल्लू, किन्नौर और शिमला जिलों के ऊंचे इलाकों में रविवार से हल्की से मध्यम बर्फबारी हो रही है, जबकि मध्यम ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर बारिश हो रही है।"किन्नौर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री कम, धर्मशाला में नौ डिग्री सेल्सियस और मनाली में शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि छह जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिसके चलते और अधिक बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है।--आईएएनएस
|
Comments: