तेहरान, 2 जनवरी (आईएएनएस)| ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कजाकिस्तान में सीरिया के मुद्दे पर होने वाली शांति वार्ता का रविवार को स्वागत किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रूहानी ने उम्मीद जताई कि कजाकिस्तान के अस्ताना में सीरिया के भविष्य को लेकर होने वाली अंतर्राष्ट्रीय शांति वार्ता अरब देशों में संघर्ष समाप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगी।
ईरानी राष्ट्रपति ने रविवार को टेलीविजन पर एक भाषण में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और कूटनीति में विश्वास, क्षेत्र में और खासतौर पर सीरिया में समस्याओं को सुलझाने के दो प्रमुख मापदंड हैं।रूहानी ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सीरिया की संप्रभुता और उसकी सीमाओं का सम्मान करने का आग्रह किया। रूहानी ने कहा कि ईरान मध्य पूर्व क्षेत्र में किसी भी सीमा के बदलाव के खिलाफ है।--आईएएनएस
|
Comments: