इस्तांबुल, 2 जनवरी (आईएएनएस)| तुर्की के शहर इस्तांबुल के नाइटक्लब में आतंकवादी हमला करने वाले की तलाश जारी है। हमले में 39 लोग मारे गए थे और 69 अन्य घायल हुए थे। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अज्ञात हमलावर ने रविवार तड़के रीना नाइटक्लब में नववर्ष का जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुए लोगों पर गोलियों की बौछार कर दी। नाइटक्लब में उस समय 700 से भी ज्यादा लोग मौजूद थे।
तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलु ने कहा, "आतंकवादी की तलाश जारी है। पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किए हैं। हमें उम्मीद है कि हमलावर को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जा सकेगा।"प्रशासन के अनुसार हमले में दो भारतीयों समेत 28 विदेशी नागरिक मारे गए।विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, "हमले के पीड़ितों में पूर्व राज्यसभा सांसद के बेटे अबिस रिजवी और गुजरात की खुशी शाह शामिल हैं।"हमले में तुर्की के 11 नागरिकों के अलावा इजरायल, फ्रांस, ट्यूनीशिया, लेबनान, भारत, बेल्जियम, जॉर्डन और सऊदी अरब के नागरिक भी मरने वालों में शामिल हैं।हमले का मकसद स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन प्रशासन को शक है कि इसके पीछे आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का हाथ हो सकता है।तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान ने कहा, "वे हमारे लोगों को हतोत्साहित करना चाहते हैं, हमारे देश को अस्थिर करना चाहते हैं।"प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वकर्स पार्टी (पीकेके) ने खुद को इस हमले से अलग कर लिया है। समूह के मुरात करायिलां ने कहा कि वे 'निर्दोष नागरिकों को कभी निशाना नहीं बनाते।'--आईएएनएस
|
Comments: