मुंबई, 2 जनवरी (आईएएनएस)| बॉलीवुड की लोकप्रिय सेलिब्रिटी जोड़ी शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने इस्तांबुल हमले में जान गंवाने वाली डिजाइनर खुशी शाह की मौत पर दुख जताया है। वह शनिवार देर रात इस्तांबुल के नाइट क्लब में हुए हमले में मारे जान गंवा देने वाले 39 लोगों में से एक हैं। गौरतलब है कि शनिवार देर रात एक बंदूकधारी ने नाइट क्लब में नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दिया, जिसमें 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि 69 अन्य घायल हो गए।
गुजरात से संबंध रखने वाली खुशी इसके घटना का शिकार हुए दो भारतीयों में से एक हैं। इस घटना के दूसरे शिकार फिल्म 'रोर' फिल्मकार अबीस रिजवी हैं।खुशी की मौत से दुखी राज ने ट्वीट किया, "इस्तांबुल हमले में अपनी प्रिय मित्र और डिजाइनर खुशी की मौत की खबर सुनकर सदमे में हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले। कितनी भयानक खबर से नए साल की शुरुआत हुई है। संवेदनाएं।"शिल्पा ने ट्वीट किया, "जीवन के बारे में कुछ भी तय नहीं है। जिन परिवारों ने अपने करीबी और प्रिय लोगों को खोया है, उनके साथ मेरी संवेदनाएं हैं। खुशी की आत्मा को शांति मिले।"--आईएएनएस
|
Comments: