कोलकाता, 2 जनवरी (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के रायगंज शहर में सोमवार को एक तेंदुआ घुस आया और कई लोगों को घायल कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि यह तेंदुआ संभवत: पड़ोसी राज्य बिहार से आया है। वन्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक उत्तर दीनाजपुर जिले के एक घर में फंसे इस जानवर को बेहोश कर पकड़ने के उपाय किये जा रहे हैं।
मुख्य वन्यजीव वार्डन प्रदीप व्यास ने आईएएनएस ने बताया, "हमारा अनुमान है कि यह तेंदुआ बिहार का है, क्योंकि बंगाल के इस हिस्से में कोई तेंदुआ नहीं है।"व्यास बंगाल के प्रधान मुख्य वन संरक्षक भी हैं। उन्होंने कहा, "तेंदुए को भागने से रोकने के लिए घर के उस कमरे के चारों तरफ नॉयलान नेट लगाए गए हैं।"व्यास ने कहा कि स्थानीय वन्यजीव अधिकारियों को तेंदुए को काबू करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।--आईएएनएस
|
Comments: