किंशासा, 1 जनवरी (आईएएनएस)| कांगो में जोसेफ कबिला के 15 साल के शासन के अंत के लिए एक समझौते पर दस्तखत किए गए हैं लेकिन राष्ट्रपति ने खुद अभी तक समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किया है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से रविवार को मिली। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, समझौते के तहत चुनाव तक कबिला अंतरिम सरकार के प्रमुख रहेंगे और एक विपक्षी नेता प्रधानमंत्री की भूमिका निभाएंगे।
जनादेश की अवधि समाप्त होने के बाद कबिला ने दिसम्बर महीने के शुरू में पद नहीं छोड़ा। तब से देश एक राजनीतिक संकट से जूझ रहा है और विरोध प्रदर्शनों के दौरान दर्जनों लोगों की जानें जा चुकी हैं।वित्तीय और लॉजिस्टिक कठिनाइयों का हवाला देते हुए चुनाव आयोग द्वारा मतदान का कार्यक्रम रद्द करने के बाद कबिला ने एक 74 सदस्यीय अंतरिम सरकार का गठन किया और कहा कि चुनाव साल 2018 में होंगे।कैथोलिक चर्च के नेताओं द्वारा मध्यस्थता करने पर गत 8 दिसम्बर से कबिला और उनके पुराने प्रतिद्वंद्वी एटीन टीशिसेकेडी के प्रतिनिधि वार्ता कर रहे हैं।वार्ता के लिए मध्यस्थता करने वाले चर्च निकाय के प्रमुख आर्कबिशप मार्सेल उतेम्बी ने कहा, "एक राजनीतिक समझैता की ओर बढ़ने पर आज हम खुश हैं।"साल 1960 में बेल्जियम से आजादी मिलने के बाद से कांगो में नेताओं के बीच आसानी से सत्ता का हस्तान्तरण नहीं हुआ है।पिता लॉरेंट कबिला की हत्या के बाद साल 2001 में कबिला ने पदभार ग्रहण किया था।--आईएएनएस
|
Comments: