सरकार ने ग्रामीण इलाकों में कुपोषण की समस्या दूर करने के लिए प्रायोगिक तौर पर यह कार्यक्रम शुरू किया था। कार्यक्रम के तहत सरकार ने छात्रों की पोषण संबंधी जरूरत को पूरा करने के लिए हर छात्र को प्रतिदिन तीन युआन देने की शुरुआत की थी। 2015 से इसे बढ़ाकर चार युआन कर दिया गया था।
मंत्रालय के मुताबिक, चीन के 31 में से 29 प्रांतीय क्षेत्रों की 1,502 काउंटियों में कार्यक्रम का विस्तार किया गया है।चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के अधीन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन एंड हेल्थ के आंकड़े के मुताबिक, 2012 से 2015 के बीच छात्रों में अनीमिया में 8.9 प्रतिशत की गिरावट आई है।मंत्रालय के मुताबिक, छात्रों का शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर हुआ है और उनके शैक्षणिक प्रदर्शन में भी सुधार हुआ है।शिक्षा मंत्री चेन बाओशेंग ने कहा कि सरकार का लक्ष्य गरीबी से पीड़ित सभी काउंटियों में इस कार्यक्रम का विस्तार करना है।--आईएएनएस
|
|
Comments: