लिवरपूल, 1 जनवरी (आईएएनएस)| लीवरपूल के कोच जुर्गेन क्लोप का कहना है कि वह अभी प्रीमियर लीग खिताब के बारे में नहीं सोच रहे हैं। क्लोप का कहना है कि सत्र की समाप्ति के करीब पहुंचने पर ही वह खिताब के बारे में विचार करेंगे। प्रीमियर लीग के 19वें चरण में शनिवार देर रात खेले गए मुकाबले में लीवरपूल ने मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से मात दी थी। इस मुकाबले में लीवरपूल के लिए आठवें मिनट में जिओरजीनियो विनाल्डम ने एकमात्र गोल किया।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, क्लोप ने कहा, "हमने अपने मुकाबले जीते हैं और आप देख सकते हैं कि हम कहां पहुंच गए हैं।"क्लोप ने कहा कि जब लीग समाप्त होने के लिए केवल छह या सात मुकाबले शेष रह जाएं, तो आप खिताब जीतने के बारे में सोच सकते हैं। अभी केवल अंक एकत्रित करने के बारे में सोचना है।क्लोप ने कहा, "यह लीग बेहद मुश्किल है। हम चेल्सी क्लब की ओर अभी नहीं देख सकते। वह एक अद्वितीय क्लब है, जिसने लगातार 13 मुकाबले जीते हैं।"लीग सूची में चेल्सी क्लब 49 अंकों के साथ शीर्ष पर है और लीवरपूल 43 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।--आईएएनएस
|
Comments: