एंड टीवी पर प्रकाशित हो रहे लोकप्रिय कॉमेडी धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अभिनेत्री शिल्पा शिंदे की जगह लेने आई अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने बताया कि शो के बीच जुडना काफी चुनौतीपूर्ण था।
आपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं हुआ है, जब शुभांगी किसी धारावाहिक के बीच जुडी हों, इससे पहले वह टीवी शो चिड़िया घर में शिल्पा की जगह दिखाई दे चुकी हैं।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान शुभांगी ने मंगलवार को राजधानी में अपनी यात्रा के दौरान बताया, शो के बीच में शामिल होना बहुत ही चुनौती भरा काम होता है। उन्होने कहा कि शुरुआत से शो करना आसान है।
शुभांगी ने कहा, "जब मैंने निर्माताओं से मुलाकात की तो मुझे लगा कि उन्होंने नए शो के लिए बुलाया है, मुझे नहीं पता था कि उन्होंने मुझे अंगुरी भाभी की भुमिका के लिए बुलाया है, लेकिन उन्होंने आश्वस्त किया और मैंने इसे स्वीकार कर लिया।"
शुभांगी ने बताया कि टीवी शो में शामिल होने से उन्हें डर नहीं लगता।
उन्होंने कहा, "मैंने इसे खुशी से किया। मुझे सह-कलाकारों से काफी सहयोग मिला। मैं इस शो का आनंद ले रही हूं और अब तक की मेरी यात्रा अद्भुत रही। यह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण और बड़ी जिम्मेदारी है।"
उन्होंने कहा, "इस शो में सभी शुरुआत से हैं, लेकिन मैं इसके बीच में शामिल हुई। सभी से जुड़ना मेरी जिम्मेदारी थी। दर्शकों की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे स्वीकार किया।"
बता दें कि इस धारावाहिक की कहानी कानपुर के दो परिवारों के बीच दर्शाई गई है, दोनों ही परिवार के सदस्यों को एक दूसरी की पत्नी से प्यार हो जाता है। और वह उनसे मिलने के लिए नए-नए तरीके निकालते रहते है, लेकिन हर बार निकाला गया तरीका गलत होता है, जिसके कारण वह फंसते चले जाते हैं। इसके हर एपिसोड में एक नई कहानी होती है। इस धारावाहिक में मनमोहन कच्छा बनियाइन के ब्यापारी का रोल निभा रहे है।
|
Comments: