नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह 43 साल देश की सेवा करने के बाद शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए। वह जल्द ही अपने उत्तराधिकारी जनरल बिपिन रावत को सेना की कमान सौंपेंगे। दलबीर सिंह ने नई दिल्ली में साउथ ब्लॉक स्थित मैदान में गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद कहा, "43 साल देश की सेवा करने के बाद आज मैं सेवानिवृत्त हो रहा हूं। मैं उन शहीदों को सलाम करता हूं, जिन्होंने कुर्बानियां दी।"
--आईएएनएस
|
Comments: