लॉस एंजेलिस, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| दिग्गज हॉलीवुड अभिनेत्री डेबी रेनॉल्ड्स, जिनका अपनी बेटी और अभिनेत्री कैरी फिशर के निधन के एक दिन बाद निधन हो गया, उन्हें पहले से ही इसका डर था कि वह अपने बच्चों में से किसी एक को खो देंगी। डेबी के बेटे टॉड फिशर ने इस बात का खुलासा किया था कि उनकी मां 'कैरी के साथ' समय बिताना चाहती थीं।
'ईऑनलाइन डॉट कॉम' के मुताबिक, डेबी ने अपनी आत्मकथा 'अनसिंकेबल' में अपने इस सबसे बड़े डर का जिक्र किया था।उन्होंने किताब में लिखा था, "अपने बच्चे से ज्यादा जीना सामान्य नहीं है। यह हमेशा से मेरा सबसे बड़ा डर रहा है।"उन्होंने लिखा था, "कई मां हजारों कारणों से अपने बच्चों को खो चुकी हैं। मैं नहीं जानती कि मैं इसे सहन कर पाऊंगी या नहीं।"इसी सप्ताह कैरी फिशर और डेबी का निधन हो गया था।--आईएएनएस
|
Comments: