नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| सर्दियों में सिर्फ मॉइश्चराइजर लगाना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि त्वचा में नमी बरकरार रखने के लिए साथ में तेल भी लगाएं। आर्गेनिक आयुवेर्दिक सौंदर्य प्रसाधन ब्रांड सोल ट्री के संस्थापक विशाल भंडारी ने त्वचा में नमी बरकरार रखने व इसकी देखभाल से संबंधित ये सुझाव दिए हैं :
- बॉडी ऑयल की कुछ बूंदे मॉइश्चराइजर में मिला लें और इसे अपने चेहरे और शरीर पर लगाएं जहां मॉइश्चराइजर त्वचा को नमी देता है, वहीं तेल त्वचा में मॉइश्चराइजर बरकरार रखने के लिए सुरक्षा कवच का काम करता है।- समान मात्रा में दही, छाछ और मॉइश्चराइजर को मिलाकर इसे अपने चेहरे व गर्दन पर लगाएं इससे त्वचा कोमल होगी। दही दाग धब्बे को हटा त्वता का रंग साफ करता है जबकि छाछ त्वचा के रूखेपन को दूर करता है।- एक कंटेनर में एक चौथाई ग्लिसरिन डालकर इसे मॉइश्चराइजर के साथ मिलाएं। आप इसे मेकअप करने से पहले प्राइमर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा कोमल, मुलायम व सौम्य बनेगी।--आईएएनएस
|
Comments: