लॉस एंजेलिस, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| रियेलिटी टीवी शख्सियत क्लोई कदर्शियां अपने पूर्व पति लमार ओडोम के नए रियलिटी टीवी शो को लेकर बौखलाई हुई हैं।
वेबसाइट 'हॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम' के मुताबिक, ओडोम जो पहले मादक पदार्थो और शराब के अत्यधिक सेवन के कारण बीमार हो गए थे, उन्होंने अपने स्वस्थ होने पर आधारित एक डॉक्यूमेंटरी श्रृंखला बनाने के लिए करार किया है। लेकिन बताया जाता है कि क्लोई नहीं चाहतीं कि यह श्रृंखला बने।पत्रिका 'ओके' के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया, "क्लोई इस बात से बौखलाई हुई हैं कि वह कैमरे पर उनके और उनके परिवार के खिलाफ कुछ गलत कह सकते हैं।"सूत्र ने कहा, "उन्होंने शो के निर्माण को रोकने की संभावनाओं पर अपने वकीलों से बात की है।"--आईएएनएस
|
Comments: