नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नववर्ष की पूर्वसंध्या पर दिया गया मोदी का भाषण नीरस रहा और हमेशा खबरों में छाए रहना उनका चरित्र हो चुका है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "कोई समयसीमा नहीं दी, सिर्फ सुर्खियां बटोरीं। यह प्रधानमंत्री की छवि, उनका चरित्र हो चुका है।"
सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस उनसे फिर से मांग करती है कि नोटबंदी के बाद बैंकों से पैसा लगाने पर लगा प्रतिबंध हटाया जाए।सुरजेवाला ने कहा, "हम प्रधानमंत्री के भाषण से निराश हैं, कई सवालों के जवाब ही नहीं दिए गए। उनके फैसले ने देश को पंगु बना दिया है। देश इस तरह नहीं चल सकता।"--आईएएनएस
|
Comments: