कल्याणपुर थानाक्षेत्र स्थित रावतपुर गांव के मसवानपुर में शिव मंदिर है। शनिवार की सुबह दर्शन करने पहुंचे लोगों ने देखा कि मंदिर की सीढ़ियों पर एक कपड़े में भ्रूण पड़ा हुआ है, जिससे कुत्ते नोंच रहे हैं। लोगों ने कुत्ते को भगाया और मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई कुछ नहीं बता पाया।थाना प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि बच्चे के भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ में यह भी जांच की जा रही है कि आखिर ये भ्रूण कहा से आया है। आसपास के अस्पतालों में भी जांच कराई जाएगी।--आईएएनएस
|
Comments: