नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुखिया लालू प्रसाद ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री का नववर्ष की पूर्वसंध्या पर दिया गया भाषण पूरी तरह फ्लॉप रहा। लालू ने कहा कि सोमवार से फिर देशवासियों को बैंकों से अपना पैसा निकालने के लिए कतारों में खड़ा होना पड़ेगा।
लालू ने शनिवार को मोदी द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या पर दिए राष्ट्र के नाम संबोधन के ठीक बाद ट्वीट किया, "टायं-टांय फिस्स! सोमवार से फिर से देश की जनता बैंकों के बाहर लाइन लगाए खड़ी होगी। मोदी का भाषण भावनाहीन, प्रभावहीन, उबाऊ था और बजट से पहले दिए गए भाषण की तरह था।"लालू ने कहा, "आगर आपमें हिम्मत है तो अपने पूंजीपति मित्रों से बलिदान देने के लिए कहिए।"लालू ने कहा कि मोदी ने नोटबंदी के चलते मारे गए 100 से अधिक लोगों और नौकरियां गंवाने वाले 25 करोड़ लोगों के प्रति संवेदना का एक शब्द नहीं कहा।मोदी को ट्वीट किंग की संज्ञा देते हुए लालू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी गलतियों के लिए माफी तक नहीं मांगी।--आईएएनएस
|
|
Comments: