शिकोहाबाद के रामनगर निवासी शैलेंद्र सिंह पुत्र बिहारीलाल ने झारखंड की एक्सिस बैंक शाखा से चेक द्वारा पांच लाख रुपये का गवन किया। चेक की हेराफेरी कर बैंक के पांच लाख रुपये पार कर लिए। जब बैंक मैनेजर को इसकी जानकारी हुई तो उसने झारखंड के जिला धनवार अंतर्गत बैकमोर थाना क्षेत्र में धोखादड़ी का मुकदमा दर्ज कराया।
घटना विगत 2012 की है। तब से झारखंड पुलिस आरोपी की तलाश में है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। शुक्रवार सुबह बैकमोर थाना के एएसआई शैलेंद्र कुमार यादव कोतवाली शिकोहाबाद पहुंचे और थाना पुलिस से मुलाकात की। शैलेंद्र ने स्थानीय पुलिस की मदद के लिए कहा।शैलेंद्र स्थानीय पुलिस के साथ रामनगर पहुंचे और शैलेंद्र सिंह का पता किया, लेकिन गांव में इस तरह के किसी व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद देर शाम एएसआई वापस शिकोहाबाद आ गए। एएसआई ने बताया एक्सिस बैंक के मैनेजर नवीन कुमार ने यह मुकदमा दर्ज कराया था।--आईएएनएस
|
Comments: