आरएसपी रेंज नार्थ के ग्रंट नं. 12, पारसपुरवा के आस पास खेतों में गैंडा के पैरों के निशान देखे गए थे। तब से बराबर गैंडे की निगरानी वन विभाग की टीम लगी हुई है। अब गैंडे की तलाश में हाथियों को भी लगाया गया है।
हाथियों के रहने का इंतजाम वन चौकी गोदापुरवा में किया गया है। महावत इदरीश खां व जगरूप के साथ डिप्टी रेंजर भूपेंद्र सिंह, वन रक्षक कुलदीप सिंह, वाचर अकरम खां व जसवंत की टीम नदी के किनारें व ग्रंट नं. 12 तथा पारसपुरवा के आसपास तलाशी अभियान चलाया। मगर गैंडे का कुछ पता नहीं चला।महावत इदरीश खां ने जानकारी देते हुए बताया कि कहीं गैंडा या उसके पैर के चिह्न् देखे जाने की सूचनी मिली है। वह हाथियों को लेकर टीम के साथ मौके पर पहुंचेंगे।--आईएएनएस
|
Comments: