नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय मोटरस्पोर्ट्स टीम हीरो मोटोस्पोर्ट्स दुनिया की सबसे जटिल ऑफ रोड मोटरस्पोर्ट्स प्रतियोगिता डकार रैली के आगामी संस्करण में पहली बार उतरेगी और भारतीय रेसर सी. एस. संतोष के साथ टीम का उद्देश्य रैली में दमदार पदार्पण करने का है। डकार रैली के आगामी संस्करण की शुरुआत दो जनवरी, 2017 से पराग्वे की राजधानी आसुनसियोन से होगी।
डकार रैली पूरी करने वाले एकमात्र भारतीय रेसर सी. एस. संतोष के आलावा हीरो टीम में पुर्तगाल के सुपरक्रॉस स्टार रेसर जोएकिम रोड्रिग्वेज भी हैं।मोरक्को की ओलिबिया रैली में अक्टूबर, 2016 में हिस्सा लेने वाली हीरो टीम के लिए असली चुनौती डकार रैली से पहले तक मोटरसाइकिलों की तैयारी होगी।डकार रैली के आगामी 37वें संस्करण में संतोष तीसरी बार हिस्सा लेंगे, हालांकि किसी टीम की तरफ से यह उनकी पहली रेस होगी।दूसरी ओर जोएकिम पहली बार डकार रैली की दुर्गम रेस में उतरेंगे। हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली का गठन अप्रैल, 2016 में हुआ, जिसमें हीरो मोटोकॉर्प और जर्मनी के ऑफ रोड विशेषज्ञ स्पीडब्रेन रणनीतिक साझेदार हैं।डकार रैली-2017 का समापन 14 जनवरी को अर्जेटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में होगा।--आईएएनएस
|
Comments: