प्रदर्शनकारी बीते छह दिनों से अपनी मांगों को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान में धरने पर बैठे हैं।
पार्टी के संयोजक विश्राम धनगर का कहना है बाराबंकी में सरकारी कतई मिल के कर्मचारियों को बीते 16 माह से वेतन नहीं मिला है। शासन-प्रशासन से गुहार लगाने पर भी कुछ नहीं हुआ। उन्होंने मिल पुन: चालू किए जाने की भी मांग उठाई। उन्होंने कहा कि अन्य सभी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा।इस दौरान दिनेश, राकेश, चेतराम, एके पाल आदि शामिल रहे।-- आईएएनएस
|
Comments: