चेन्नई, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| एयरसेल चेन्नई ओपन के शुरुआती राउंड में भारत के शीर्ष वरीय टेनिस खिलाड़ी साकेत मायनेनी रूस के मिखाइल यूझ्नी के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेंगे। चेन्नई ओपन की शुरुआत अगले वर्ष जो जनवरी से नुंगामबक्कम के एसडीएटी स्टेडियम में हो रही है।
एकल मुकाबलों में भारत की ओर से उतरने वाले दूसरे खिलाड़ी रामकुमार रामानाथन हालांकि भाग्यशाली रहे। उन्हें नए साल के अपने पहले मुकाबले में क्वॉलीफायर से प्रवेश पाने वाले खिलाड़ी का सामना करना होगा।युगल मुकाबलों में भारत की शीर्ष जोड़ी, रोहन बोपन्ना और जीवन नेदुनचेझियान का सामना ब्राजील के मार्सेलो डेमोलाइनर और क्रोएशिया के निकोला मेकटिक से होगा, वहीं पुरव राजा और दिविज शरण की दूसरी भारतीय जोड़ी को लिएंडर पेस और उनके ब्राजीली जोड़ीदार आंद्रे सा की जोड़ी से भिड़ना होगा।प्रतियोगिता की परंपरा के मुताबिक चारों शीर्ष खिलाड़ियों, सर्वोच्च वरीय मारिन सिलिक, दूसरे वरीय रॉबटरे बतिस्ता, तीसरे वरीय एल्बर्ट रामोस-विनोलास और चौथे वरीय मार्टिन क्लिजान को पहले राउंड में बाई दिया गया है। ये सभी खिलाड़ी बुधवार से दूसरे राउंड से अपने-अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।यूझ्नी के खिलाफ पहला मुकाबला खेलने पर साकेत ने कहा, "निश्चित तौर पर मेरे लिए यह मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण होगा। यूझ्नी पिछले कई साल से निरंतर शानदार खेल रहे हैं। मुझे अगले साल की शुरुआत सफलातपूर्वक करने के लिए अपना पूरा दमखम लगाना होगा। मैं इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हूं।"साकेत ने पिछले एशियाई खेलों के मिश्रित युगल में स्वर्ण जीता था, जबकि युगल स्पर्धा में रजत पर कब्जा जमाया था। पिछले साल के शानदार प्रदर्शन के बाद वे आत्मविश्वास से भरे हुए हैं।साकेत ने कहा, "सर्जरी के बाद मैं दो महीने कोर्ट से दूर रहा हूं। ऑफ सीजन के दौरान मेरी तैयारी काफी अच्छी हुई है और मैं 2017 के लिए पूरी तरह तैयार हूं।"वहीं रामकुमार ने कहा, "यह बात बहुत ज्यादा अहमियत नहीं रखती कि मुझे किसका सामना करना होगा। मैं हमेशा की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करुंगा।"--आईएएनएस
|
Comments: